जाबिर ने मोबाइल टावर पर चढ़ने की दी चेतावनी भरतपुर. कामां क्षेत्र के नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी और सरकार से मुआवजे की घोषणा को पूरा कराने की मांग को लेकर मृतक के चचेरे भाई जाबिर की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सोमवार को भी उसने टावर पर चढ़ने की चेतावनी दी, जिसके बाद रात्रि को पुलिस ने जाबिर को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे पहाड़ी थाने के एएसआई और गाड़ी चालक घायल हो गए, जबकि पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए.
पुलिस ने जाबिर को किया गिरफ्तार : घाटमीका में नासिर-जुनैद को इंसाफ दिलाने के लिए चचेरे भाई जाबिर ने काफी दिनों तक उनकी कब्र के पास धरना-प्रदर्शन किया था. इसके बाद मोबाइल टावर पर भी चढ़ गया था. 24 घंटे तक प्रदर्शन किया था और प्रशासन की समझाइश के बाद आश्वासन पर नीचे उतरा था. आश्वासन के बाद मांगे पूरी नहीं होने का आरोप लगाते हुए जाबिर ने सोमवार को दोबारा से एक वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन को सोमवार रात को फिर से टावर पर चढ़ने की चेतावनी दी. इस पर सोमवार रात्रि में ही पुलिस जाप्ता घाटमीका गांव पहुंच गया और चेतावनी देने वाले जाबिर को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें. भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया, हरियाणा में मिले शव
पुलिस को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध :एएसपी हिम्मत सिंह के अनुसारसोमवार रात्रि को जाबिर को पकड़ने के लिए गए पुलिस जाप्ते को घाटमीका गांव में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. जाबिर को गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया तो महिलाएं आगे खड़ी होकर उनका विरोध करने लगीं. इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए पथराव कर दिया, जिसमें पहाड़ी थाने के एएसआई और गाड़ी चालक घायल हो गए. वहीं, एएसपी हिम्मत सिंह और पहाड़ी थाना पुलिस की गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.जाबिर को गिरफ्तार करने के बाद गांव में तनाव की स्थिति हो गई थी. ऐसे में एएसपी हिम्मत सिंह और डीएसपी प्रदीप यादव ने सूझबूझ से काम लेते हुए ग्रामीणों से समझाइश कर स्थिति को नियंत्रण में किया.
पढ़ें :Nasir-Junaid Murder Case : 15 घंटे बाद भी मोबाइल टावर से नहीं उतरा व्यक्ति, पूरी रात गांव में मौजूद रहा प्रशासन
पहले भी मोबाइल टावर पर चढ़ चुका : बता दें कि कामां मेवात क्षेत्र के घाटमीका गांव में नासिर जुनैद हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चचेरा भाई जाबिर 14 मई को मोबाइल टावर पर चढ़ गया था. मोबाइल टावर पर चढ़े जाबिर ने वीडियो जारी कर कहा था कि नासिर-जुनैद को अभी इंसाफ नहीं मिला है. उनको इंसाफ दिलाने के लिए कोई भी कदम उठाना पड़े उसके लिए तैयार हैं. इसी शख्स ने एक बार फिर टावर पर चढ़ने की चेतावनी दी थी.
क्या है जुनैद-नासिर हत्याकांड ? : जुनैद और नासिर दोनों भाई भरतपुर के गांव घाटमीका से 15 फरवरी 2023 को गायब हुए थे. गोपालगढ़ थाना में जुनैद के रिश्तेदार इस्माइल ने 5 कथित गौरक्षकों को खिलाफ जुनैद और नासिर के साथ मारपीट करने और नासिर के रिश्तेदार हसीन की बोलेरो गाड़ी समेत किडनैप करने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद 16 फरवरी 2023 को हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में जली हुई बोलेरो पुलिस को बरामद हुई. बोलेरो गाड़ी में हडि्डयां और मानव अवशेष मिले.