राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

थाने में हत्या के आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास, आरबीएम में भर्ती - मुल्जिम ने आत्महत्या करने का प्रयास किया

भरतपुर के कामां पुलिस थाने में एक हत्या के आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके चलते घायल आरोपी को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

murder accused attempted suicide in Bharatpur, admitted in RBM hospital
थाने में हत्या के आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास, आरबीएम में भर्ती

By

Published : Jul 17, 2023, 9:04 PM IST

भरतपुर. जिले के कामां पुलिस थाने में सोमवार शाम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक मुल्जिम ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. मुल्जिम ने हाथ से हवा करने वाले बीजना की लकड़ी से खुद की गर्दन पर वार कर लिया, जिससे वो लहूलुहान हो गया. पुलिसकर्मी तुरंत घायल मुल्जिम को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचे. घायल मुल्जिम का अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उपचार चल रहा है.

कामां सीओ प्रदीप यादव ने बताया कि पहाड़ी थाना में बीते दिनों एक धनसो नाम के व्यक्ति की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया था. मामले में थानाधिकारी और टीम द्वारा अनुसंधान किया गया. अनुसंधान और तथ्यों के आधार पर क्षेत्र के भैंसेड़ा गांव निवासी भूपेंद्र (27) पुत्र अमर सिंह को गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को आरोपी भूपेंद्र को पूछताछ के लिए कामां थाना लाया गया था. थाने में मुल्जिम से पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान मुल्जिम के हाथ एक बीजना लग गया.

पढ़े:अलवर: थाने में शख्स ने किया आत्महत्या का प्रयास, हत्या मामले में पूछताछ करने लाई थी पुलिस

मुल्जिम ने नजर बचाकर बीजना की लकड़ी से खुद की गर्दन पर वार कर दिया. इससे मुल्जिम की गर्दन लहूलुहान हो गई. मुल्जिम की हालत देखकर थाने में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीओ प्रदीप यादव ने बताया कि घायल मुल्जिम का कामां के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया. उसके बाद आरबीएम जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. उपचार के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details