राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: 5 साल से फरार चल रहा हत्या का आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

भरतपुर की कामां थाना पुलिस ने साल 2016 में हुए दीपक सोनी हत्याकांड में मुख्य आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.

Murder accused arrested in Bharatpur, Murder in Bharatpur
5 साल से फरार चल रहा हत्या का आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

By

Published : Mar 30, 2021, 2:30 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले की कामां थाना पुलिस ने साल 2016 में हुए दीपक सोनी हत्याकांड में मुख्य आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस 5 वर्ष से आरोपी की तलाश कर रही थी, जिस पर भरतपुर पुलिस ने 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है और उससे गहन पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपी को न्यायालय ने सुनवाई करते हुए न्याय अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.

5 साल से फरार चल रहा हत्या का आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि 4 जून 2016 को कामां कस्बे के लाल दरवाजा स्थित सोने चांदी के व्यवसायी दीपक सोनी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद सोनी अपनी दुकान बंद कर देर शाम को अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान घर के बाहर ही बदमाशों ने उसे घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी थी और सोने चांदी व नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे.

घटना को लेकर कामां कस्बे के व्यापारियों द्वारा आंदोलन किए गए थे. बाजार भी बंद रखा गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा घटना के एक आरोपी फारुख मेव को मेरठ से को गिरफ्तार कर लिया गया था. हत्या का मुख्य आरोपी हरियाणा के पुन्हाना क्षेत्र के गांव नीमका निवासी मुस्ताक मेव तभी से फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय से वारंट जारी करा कर जेल से आरोपी को गिरफ्तार किया है. जहां कामा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहन पूछताछ की गई.

पढ़ें-धौलपुर: एक ही परिवार के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग, गोली लगने से युवक घायल

पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने सुनवाई करने के बाद आरोपी को न्याय अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है. वहीं मामले में फरार अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details