डीग (भरतपुर).नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने शुक्रवार दोपहर को करीब आधा दर्जन पार्षदों के साथ अधिशाषी अधिकारी की मौजूदगी में नगर पालिका की ओर से नया बस स्टैंड पर संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण करते व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं निरीक्षण से पूर्व पालिकाध्यक्ष निरंजन टकसालिया, उपाध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा और अधिशाषी अधिकारी मनीष शर्मा सहित अन्य पार्षदों ने इंदिरा रसोई पर आम आदमी की तरह रजिस्ट्रेशन करवाकर फोटो युक्त पर्ची हासिल कर आठ रुपए की रसीद कटाई. साथ ही भोजन की थाली लेकर चपाती, सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री खाकर भोजन की गुणवत्ता जांची.
वहीं निरीक्षण के दौरान जब जनप्रतिनिधियों ने खाना खा रहे अन्य लोगों से खाने की गुणवत्ता को लेकर पूछा तो उन्होंने ने बताया कि 8 रुपए में साहब इस जमाने में खाने को क्या मिलता है. लेकिन इंदिरा रसोई में उन्हें चार चपाती के साथ दो सब्जियां उपलब्ध हो रही है, जिनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े नहीं किए जा सकते. उन्होंने कहा कि भोजन बेहतर तरीके से उपलब्ध हो रहा है. बता दें कि महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति की ओर से संचालित इस रसोई घर में खाना खाने के बाद भोजन की क्वालिटी और साफ-सफाई बेहतर पाए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने रसोई संचालक की तारीफ की.