कामां (भरतपुर).जिले की कामां पंचायत समिति कार्यालय के सामने संचालित इंदिरा रसोई पर कुछ शराबी असामाजिक तत्वों की ओर से उत्पात मचाने की शिकायत मिलने के बाद विधायक जाहिदा खान ने पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके पर भेजने के निर्देश दिए. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से वार्ता कर जानकारी ली.
साथ ही पालिका अध्यक्ष ने गुणवत्ता के बारे में भी भोजन कर रहे व्यक्तियों से जानकारी ली. कामां नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार की तरफ से इंदिरा रसोई योजना चलाई जा रही है. जिससे कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए और सभी को भोजन उपलब्ध हो सके. जिसका संचालन पंचायत समिति कार्यालय के सामने किया जा रहा है. जहां प्रतिदिन 200 से 300 व्यक्ति भोजन करते हैं. साथ ही जरूरतमंद लोगों को भी करीब 300 पैकेट भोजन के उपलब्ध कराई जा रहे है. लेकिन शाम को भोजन के समय कुछ शराबी मौके पर पहुंचकर उत्पात मचाते हैं.