डीग (भरतपुर). नगर पालिका द्वारा सोमवार को अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता के साथ कस्बे के मेला मैदान सब्जी मंडी और नई सड़क से दुकानों के आगे सामान और तख्त लगा कर किए गए अतिक्रमणों को हटवाया गया.
साथ ही पालिका प्रशासन द्वारा दुकानदारों को पाबंद किया गया की आगे से वह दुकानों के आगे तख्त और अन्य सामान रखकर रास्ता अवरुद्ध ना करें, अन्यथा उनका सामान जब्त कर जुर्माना वसूला जाएगा.
डीग कस्बे में इन दिनों ब्रज 84 कोष परिक्रमा मार्ग निर्माण के तहत गोवर्धन रोड से कामा रोड तक सीसी सड़क निर्माण के चलते इस मार्ग से होकर निकलने वाला ट्रैफिक इस समय नई सड़क और मेला मैदान से होकर निकल रहा है, लेकिन दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे सड़क पर और फुटपाथ पर तखत लगाकर अन्य सामान रखकर अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है.