राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः डीग नगर पालिका प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण, दो दुकानों से पॉलिथीन बैग भी जब्त - नगर पालिका प्रशासन का बड़ा कदम

भरतपुर के डीग कस्बे में सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेला मैदान सब्जी मंडी और नई सड़क से दुकानों के आगे सामान और तख्त लगा कर किए गए अतिक्रमणों को हटवाया. साथ ही पालिका कर्मियों ने दो किराना की दुकानों से पॉलिथीन कैरी बैग भी जब्त किए.

नगर पालिका प्रशासन का बड़ा कदम, Big step of municipal administration
नगर पालिका प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

By

Published : Jan 13, 2020, 6:09 PM IST

डीग (भरतपुर). नगर पालिका द्वारा सोमवार को अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता के साथ कस्बे के मेला मैदान सब्जी मंडी और नई सड़क से दुकानों के आगे सामान और तख्त लगा कर किए गए अतिक्रमणों को हटवाया गया.

नगर पालिका प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

साथ ही पालिका प्रशासन द्वारा दुकानदारों को पाबंद किया गया की आगे से वह दुकानों के आगे तख्त और अन्य सामान रखकर रास्ता अवरुद्ध ना करें, अन्यथा उनका सामान जब्त कर जुर्माना वसूला जाएगा.
डीग कस्बे में इन दिनों ब्रज 84 कोष परिक्रमा मार्ग निर्माण के तहत गोवर्धन रोड से कामा रोड तक सीसी सड़क निर्माण के चलते इस मार्ग से होकर निकलने वाला ट्रैफिक इस समय नई सड़क और मेला मैदान से होकर निकल रहा है, लेकिन दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे सड़क पर और फुटपाथ पर तखत लगाकर अन्य सामान रखकर अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है.

पढ़ेंः स्पेशल: नागौर में स्थित चबूतरा जहां से नेहरू ने की थी पंचायती राज की व्यवस्था की घोषणा

साथ ही सोमवार को मेला मैदान में साप्ताहिक हाट बाजार लगने के कारण भारी भीड़ रहती है. जिसमें कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र से लोग अपने कपड़े और गुरु सामान खरीदने में बड़ी संख्या में आते हैं. उससे भी वाहनों को निकलने भारी परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए पालिका प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा. अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार अपना सामान उठाकर दुकान के भीतर रखते हुए देखे गए. साथ ही पालिका कर्मियों ने दो किराना की दुकानों से पॉलिथीन कैरी बैग भी जब्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details