भरतपुर.भरतपुर-बयाना मार्ग पर दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गए. उसी दौरान भरतपुर सांसद रंजीता कोली अपनी गाड़ी से बयाना जा रही थीं, जिन्होंने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया और इलाज कराया.
सांसद रंजीता कोली भरतपुर से बयाना के लिए वापस लौट रही थीं. तभी बयाना भरतपुर सड़क मार्ग पर फतेहपुर भोंट गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल काफी देर तड़पते रहे, लेकिन ना तो वहां पुलिस पहुंची और ना ही एंबुलेंस. जबकि आसपास के लोग पुलिस को लगातार फोन करते रहे.
यह भी पढ़ें.बीवीजी वायरल वीडियो प्रकरण: एसीबी मुख्यालय में 3 घंटे तक संघ प्रचारक निंबाराम से हुई पूछताछ
तभी सांसद कोली वहां से गुजरी तो घायलों को देखा और तुरंत तीनों घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर उच्चैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां भी चिकित्सक नहीं मिले, जिसके बाद सांसद ने अस्पताल प्रशासन को लताड़ लगाई. घायलों का तुरंत इलाज करवाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें.आतिशबाजी को लेकर राजस्थान सरकार सख्त...पटाखे बेचने पर 10 हजार तो जलाने पर 2 हजार का लगेगा जुर्माना
सांसद कोली यहां से बयाना के लिए आगे बढ़ीं तो उच्चैन से आगे रहीमपुर गांव के पास फिर से एक दुर्घटना में 4 लोग घायल अवस्था में मिले. सांसद कोली ने फिर सभी घायलों को अपनी गाड़ी में बिठा कर अस्पताल में भर्ती कराया और मानवता का परिचय दिया.
सभी गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सांसद कोली ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर एक दुर्घटना के बाद लगातार फोन करने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, यह बड़ी विडंबना है.