राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फायरिंग में तीन भाइयों की मौत पर बोलीं सांसद कोली, नेताओं की जी हजूरी में व्यस्त है भरतपुर पुलिस, अपराधी बेलगाम - Rajasthan Hindi news

भरतपुर में हुई फायरिंग में तीन भाइयों की मौत के मामले में सांसद रंजीता कोली (2 Brothers Died in Firing in Bharatpur) ने पुलिस और स्थानीय नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भरतपुर की पुलिस कांग्रेसी नेताओं की चापलूसी में लगी है. इसलिए अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही है.

सांसद रंजीता कोली का बयान
सांसद रंजीता कोली का बयान

By

Published : Nov 27, 2022, 6:12 PM IST

भरतपुर.जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव सिकरोरा में शनिवार रात हुए हत्याकांड के बाद (Firing in Bharatpur) भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने भरतपुर पुलिस और स्थानीय नेताओं को निशाना बनाते हुए बयान जारी किया है. सांसद कोली ने भरतपुर पुलिस को कांग्रेसी नेताओं का चापलूस बताया है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस अधिकारी नेताओं की जी हजूरी के बजाय अपराधियों पर लगाम लगाते तो ऐसी नौबत नहीं आती.

सांसद कोली ने कहा कि भरतपुर में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ता जा रहा है. पुलिस की प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही है. आए दिन फायरिंग की वारदात हो रही हैं. लूटपाट सहित महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं. सांसद ने कहा कि इतना होने के बावजूद भरतपुर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नेताओं की जी हजूरी करने में व्यस्त हैं.

फायरिंग में तीन भाइयों की मौत पर बोलीं सांसद कोली

पढ़ें. राजस्थान के भरतपुर में अंधाधुंध फायरिंग, घर में घुसकर 3 भाइयों की हत्या

भरतपुर जिले में सबसे अनुभवी मानी जाने वाली डीग कुम्हेर विधानसभा (MP Ranjeeta Koli on Bharatpur Firing Case) है. जहां अधिकारी सबसे ज्यादा अपनी सेवा देते हैं और पुलिस के अफसर मुस्तैद रहते हैं. फिर भी फायरिंग के मामलों में डीग- कुम्हेर विधानसभा भरतपुर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान पर है. सिकरोरा गांव में फायरिंग में तीन लोगों की मौत को पुलिस लापरवाही बताया है.

सांसद कोली ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि नेताओं को (2 Brothers Died in Firing in Bharatpur) भी सोचना चाहिए कि अधिकारियों को अपनी सेवा में लगाने के बजाय आमजन की सेवा में लगाएं. जिससे अपराध रुके और आम आदमी खुले में घूम सके. क्योंकि आज भरतपुर के सभी लोग डर के साए में जी रहे हैं. भरतपुर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details