भरतपुर. सांसद रंजीता कोली पर हमला करने वाले आरोपियों का जिला पुलिस प्रशासन 12 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा पाया है. वहीं सांसद रंजीता कोली इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मंगलवार को दिल्ली जाकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिली और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
सांसद रंजीता कोली ने बताया कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से निवास पर मुलाकात के दौरान 27 मई की मध्यरात्रि को हुए हमले की जानकारी दी. सांसद रंजीता ने बताया कि उनसे उनके अधिकारों को छीना जा रहा है. वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सब ठीक हो जाएगा.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: कांकरी-डूंगरी उपद्रव मामले में मुख्य आरोपी मुकेश भगोरा समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि 27 मई की रात करीब 11.30 बजे वैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने जाने के दौरान सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने गांव के पास पथराव कर दिया गया था. पथराव में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी थी और सांसद बेहोश हो गई थी.
इस पूरे मामले को लेकर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने एक साइबर टीम भी गठित की थी लेकिन 12 दजन बाद भी हमला करने वाले आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं. 12 दिनेों बाद भी हमला करने वाले आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं.