भरतपुर.कांग्रेस के महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. भरतपुर दौरे पर आए जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ने भेदभाव करते हुए सहयोग नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को नजरअंदाज किया, अग्निवीर योजना शुरू कर सेना का राजनीतिकरण कर दिया. केंद्र में कांग्रेस सरकार आते ही अग्निवीर योजना को बंद कर युवाओं के लिए रोजगार के फिर से रास्ते खोलेंगे और ईआरसीपी को भी लागू करेंगे.
ERCP पर पीएम मोदी को घेरा :उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को हरा भरा बनाने के लिए और पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए ईआरसीपी योजना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14000 करोड़ रुपए दिए, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत के पत्र लिखने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया. जल संसाधन मंत्री राजस्थान से हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भी इस योजना का समर्थन नहीं किया. आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ने भेदभाव किया. उन्होंने कहा कि हम वचनबद्ध हैं और ईआरसीपी को लागू करके रहेंगे, बिल्कुल उसी तरह जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने राजस्थान कैनाल परियोजना शुरू की और उसे इंदिरा गांधी ने आगे बढ़ाया था.