राहुल गांधी पर दीया कुमारी ने साधा निशाना... भरतपुर. सांसद दीया कुमारी ने भरतपुर में शुक्रवार को आयोजित जन आक्रोश सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना (MP Diya Kumari targets Bharat Jodo Yatra) साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मुखिया भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि देश तो आपके पूर्वजों ने ही तोड़ा था. अब कौनसा भारत जोड़ने निकले हैं. हमारे मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे भारत का गौरव दुनिया में बढ़ा रहे हैं.
बलात्कार की राजधानी बना दिया: दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में माता और बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है. लेकिन पूरे राजस्थान में माताएं और बहनें पूरी तरह से असुरक्षित हैं. रात तो दूर दिन के समय भी माता-बहनें घरों से नहीं निकल सकतीं. बलात्कार की राजधानी बना दिया है राजस्थान को. दीया कुमारी ने कहा कि भरतपुर की सांसद रंजीता कोली भूमाफिया और खनन माफियाओं के आवाज उठा रही थीं, लेकिन उन पर 3 बार हमला हुआ. राजस्थान में जब सांसद सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या हाल होगा.
पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा पर बोले तरुण चुघ,'यात्रा ट्रेडमिल वॉक की तरह है, जो गंतव्य पर कभी नहीं पहुंचा सकती'
उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर गई. किसान, युवा और बेरोजगारों को जो वादे किए वो एक भी पूरा नहीं किया. ऐसी सरकार के खिलाफ भाजपा जनता के साथ सड़कों पर उतरी है. राजस्थान में 16 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. आगामी चुनावों में भरतपुर की जनता को इनको मुंह तोड़ जवाब देना है. सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने पहले झूठे वादे किए थे, लेकिन अब इसका लाभ नहीं मिलेगा. भरतपुर की जनता भोली है, लेकिन बेवकूफ नहीं है. इसलिए इस भ्रष्टाचारी सरकार को हमेशा के लिए रवानगी देने की जिम्मेदारी भी आपकी है.
पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, कहा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं
राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार को दे रही संरक्षण: हाल ही में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा जारी किए गए आदेश को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है. जब भ्रष्टाचारी अधिकारी रंगे हाथों ट्रैप किया जा रहा है, तो उसकी पहचान उजागर नहीं करने के आदेश का क्या मतलब निकलता है. भ्रष्ट अधिकारी का नाम व पहचान उजागर नहीं करना ठीक नहीं है. पता नहीं ये किसको बचाना चाहते हैं, इससे तो भ्रष्टाचार और बढ़ेगा. ईआरसीपी के मुद्दे पर सांसद दीया कुमारी ने कहा कि जल्द ही इसका भी समाधान निकाला जाएगा. एक अन्य सवाल के जवाब में दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा एकजुट होकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.