भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में बीते 1 माह से पैंथर डेरा डाले हुए हैं. पैंथर का लगातार उद्यान के अलग-अलग ब्लॉक में मूवमेंट देखा जा रहा है. बीते दिनों पैंथर ने उद्यान में एक चीतल का भी शिकार किया. पैंथर के मूवमेंट के चलते उद्यान प्रशासन ने पर्यटकों को सचेत किया है और उसके मूवमेंट वाले क्षेत्र में सूचना के लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं.
उद्यान के डीएफओ नाहर सिंह ने बताया कि उद्यान में 19 जनवरी से एक पैंथर का लगातार मूवमेंट है. उद्यान के अलग-अलग क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट ट्रैप कैमरों में देखा गया है. बीते दिनों पैंथर ने उद्यान में एक चीतल का शिकार भी किया है. डीएफओ नाहर सिंह ने बताया कि उद्यान के जाटोली, मलाहा, कोलाडहर क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. इन क्षेत्रों में सूचना के बोर्ड लगवा दिए हैं. साथ ही पर्यटकों को पैंथर मूवमेंट वाले क्षेत्र में जाने से मना किया जा रहा है. वैसे पैंथर से पर्यटकों को किसी प्रकार का खतरा नहीं है.