कामां (भरतपुर).जिले मेंकामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान की मां, पति और बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, विधायक जाहिदा खान की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके चलते विधायक जाहिदा खान ने खुद को घर पर ही क्वॉरेंटाइन कर लिया है और कोरोना महामारी के मद्देनजर सावधानियां बरत रही हैं.
पढ़ें:पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत का निधन, कबड्डी खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में रही है अहम भूमिका
वहीं, मंगलवार रात विधायक जाहिदा खान की मां की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विधायक जाहिदा खान ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर क्षेत्र के लोगों से सावधानियां बरतने और राज्य सरकार की ओर जारी नई कोरोना गाइडलाइंस की पूरी तरीके से पालन करने की अपील की है.
पढ़ें:हमने ऑर्डर दिया तो वैक्सीन कंपनियां कर रहीं आनाकानी, रघु शर्मा ने लगाए ये गंभीर आरोप
कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि पिछले दिनों उनके पति जलीस खान को हल्का सा बुखार हुआ था, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई. पति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद अपनी और बच्चों सहित घर में काम करने वाले सभी की कोरोना जांच कराई. इस दौरान उनको छोड़कर परिवार के सभी सदस्यों और घर में काम करने वाले लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई थी, जहां सभी को होम क्वॉरेंटाइन कर इलाज शुरू करा दिया गया.