राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बकरियों को पानी पिलाते बेटी तालाब में गिरी, बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग, दोनों की डूबने से मौत - बेटी को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी

भरतपुर के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव पचौरा में एक मां और बेटी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दरअसल, मां अपनी बेटी को तालाब में डूबने से बचाने के लिए कूदी थी, लेकिन बाहर नहीं आ सकी.

mother and daughter drowned in pond in Bharatpur
बकरियों को पानी पिलाते बेटी तालाब में गिरी, बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग, दोनों की डूबने से मौत

By

Published : Apr 25, 2023, 6:25 PM IST

भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव पचौरा में मंगलवार दोपहर मां-बेटी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बेटी तालाब में बकरियों को पानी पिला रही थी, तभी पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरी. मां ने बेटी को तालाब में गिरा देख छलांग लगा दी. हालांकि मां अपनी बेटी को बचा नहीं पाई और दोनों की डूबने से मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाले.

कुम्हेर थाना एसएचओ गौरव कुमार के अनुसार मंगलवार दोपहर पचरा गांव निवासी नगीना अपनी दो बेटियों (ऋषिका, पूनम) और देवर की बेटी (आरती) के साथ गांव के बाहर तालाब किनारे बकरियां चरा रही थी. तेज धूप की वजह से नगीना, ऋषिका और आरती पेड़ की छांव के नीचे बैठ गई. नगीना की छोटी बेटी पूनम बकरियों को तालाब में पानी पिला रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी. नगीना ने जैसे ही पूनम को तालाब में गिरा देखा, तो उसने बेटी को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी.

पढ़ेंःकुएं में गिरा बच्चा, बचाने के लिए मां के साथ दो बच्चे भी कूदे, चारों की मौत

मां और छोटी बहन को 20 फीट गहरे तालाब में डूबते देख ऋषिका ने भी मां और बहन को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. तभी आरती ने तालाब में रस्सी फेंक दी, जिससे ऋषिका तो बच गई. लेकिन नगीना और पूनम तालाब में डूब गई. ऋषिका और आरती ने गांव में घटना की जानकारी दी, जिसके बाद गांव वाले दौड़कर तालाब पर पहुंचे. तब तक नगीना और पूनम तालाब में डूब चुकी थीं. नगीना का शव तालाब के ऊपर आ गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. जबकि पूनम का शव करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका. दोनों शव कुम्हेर अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details