राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Theft in Bharatpur: दुकान से 1.20 लाख रुपये से भरा बैग गायब, घटना सीसीवीटी कैमरे में कैद - भरतपुर में चोरी की घटना

भरतपुर जिले के नदबई कस्बे स्थित दुकान से चोर ने एक व्यक्ति का 1.20 लाख रुपये से भरा बैग पार कर (Theft in Bharatpur) दिया. पूरी घटना सीसीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने नदबई थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है.

More than one Lakh Rupees stolen from shop
नदबई थाना

By

Published : Oct 30, 2022, 5:19 PM IST

भरतपुर. जिले के नदबई कस्बे के मुख्य बाजार स्थित आगरा चाट भंडार से शनिवार दोपहर को एक व्यक्ति का 1.20 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो (Theft in Bharatpur) गया. पूरी घटना सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने शनिवार को नदबई थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया.

गांव ऊंच निवासी दयाराम गुर्जर ने बताया कि वह अपने पुत्र की शादी के लिए सामान खरीदने के लिए बाजार नदबई कस्बे के मुख्य बाजार आया हुआ था. इसी दौरान दयाराम आगरा चाट भंडार नाम की दुकान पर नाश्ता करने के लिए पहुंचा. दयाराम के हाथ में 1 लाख 20 हजार रुपये से भरा हुआ बैग था. पीड़ित ने हाथ धोने के लिए बैग को दुकान पर साइड में रख दिया. जहां से 1.20 लाख रुपये से भरा हुआ बैग अज्ञात चोरों मौका पाते ही उड़ा दिया. उन्होंने बताया कि पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद पीड़ित दयाराम ने बैग की आसपास में काफी तलाश की, लेकिन बैग नहीं मिला. पीड़ित ने नदबई थाना पुलिस को मामले क सूचना दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पीड़ित दयाराम गुर्जर ने बताया कि उसके पुत्र की शादी 4 नवंबर को है.

पढ़ें:Theft in Jaipur : चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, 10 लाख के जेवर और नकदी किए पार

थाना प्रभारी सुरेश सारण ने बताया कि गांव ऊंच निवासी दयाराम गुर्जर ने मामला दर्ज कराया है कि 29 अक्टूबर को दोपहर को वह आगरा चाट भंडार पर नाश्ता कर रहा था. पीड़ित के हाथ में लाल कलर का बैग था. जिसमें 1 लाख 20 हजार रुपये थे. चाट भंडार की दुकान पर उसने हाथ धोने के लिए बैग को साइड में रख दिया. जहां अज्ञात चोर नकदी से भरे बैग को चोरी कर ले गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details