राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साधु चढ़ा पानी की टंकी पर, कहा- गौशाला खोलने के लिए जमीन चाहिए, नहीं तो... - Rajasthan Hindi News

राजस्थान में भरतपुर जिले के डीग के गांव शीशवाड़ा में एक साधु के पानी की टंकी पर (High Voltage Drama in Deeg) चढ़ जाने से हड़कंप मच गया. फिलहाल, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Monk Climbed on Water Tank
साधु चढ़ा पानी की टंकी पर

By

Published : Oct 23, 2022, 6:16 PM IST

भरतपुर. डीग के गांव शीशवाड़ा में एक साधु के गांव की पानी की टंकी पर चढ़ जाने से हड़कंप मच गया. जिसके चिल्लाने की आवाज सुनकर सरपंच प्रतिनिधि मुकेश जैलदार व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और साधु से बातचीत की. साधु का कहना था कि वह गौशाला खोलना चाहता है. उसे गौशाला खोलने के लिए जिले में कही भी दो बीघा जमीन दिलाई जाए. जब तक उसे जमीन देने का ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, वह टंकी से नीचे नहीं उतरेगा.

इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और उपखंड अधिकारी को दी, जिस पर (Deamand of Monk in Bharatpur) उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार, नायब तहसीलदार अभिषेक पारीक, सदर थाना प्रभारी हवा सिंह मय जाब्ता गांव शीशवाड़ा मौके पर पहुंचे. उसके बाद साधु को जैसे-तैसे समझाइश कर रविवार को करीब ढाई घंटे बाद पानी की टंकी से नीचे उतारा. तब जाकर पुलिस और प्रशासन की जान में जान आई.

पढ़ें :पति से विवाद के कारण पानी की टंकी पर जा चढ़ी महिला

एसडीएम हेमंत कुमार के अनुसार साधु बालक नाथ (Monk Climbed on Water Tank) पश्चिम बंगाल का निवासी है, जो वर्तमान में इसी क्षेत्र में रहता है. फिलहाल, सदर थाना पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details