भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में सोमवार को कुछ युवक और एक नाबालिग एक दुकान पर ग्राहक बनकर सामान खरीदने आए. इस दौरान इन लोगों ने दुकानदार को चकमा दिया और उसकी दुकान में से 40 हजार नकदी भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए. दुकानदार ने इस संबंध में बयाना थाने में लिखित शिकायत दी.
बयाना कस्बा के गांधी चौक पर जनरल स्टोर चलाने वाले दुकानदार राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे उसकी दुकान पर एक युवक आया. उसके साथ करीब 10 साल का एक बालक भी था. युवक ने दुकान से गुटखा खरीदा. उसके बाद दुकानदार से बोला कि एक डॉग तुम्हारी एक चप्पल उठाकर ले गया है. दुकानदार राजेंद्र दुकान से बाहर निकलकर चप्पल को तलाशने के लिए थोड़ी दूर गया, जहां पर उसे चप्पल पड़ी हुई मिली. जब राजेंद्र दुकान पर वापस लौटा, तो युवक और बालक दोनों गायब मिले. दुकानदार को थोड़ा शक हुआ और उसने तुरंत अपनी गल्ला पेटी चेक की. दुकान में गल्ला पेटी के पास रखा उसका एक बैग गायब था.