राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग में अवैध वसूली कर रहे मेट के खिलाफ मनरेगा श्रमिकों ने की कार्रवाई की मांग - MNREGA corruption news Bharatpur

भरतपुर के डीग में मनरेगा श्रमिकों से कनिष्ठ अभियंता की ओर से अवैध वसूली किए जाने का श्रमिकों ने विरोध किया. श्रमिकों ने विकास अधिकारी के समक्ष अपने बयान दर्ज कराते हुए, दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

MNREGA corruption news Bharatpur, मनरेगा भ्रष्टाचार न्यूज भरतपुर
मेट के खिलाफ मनरेगा श्रमिकों ने की कार्रवाई की मांग

By

Published : Jul 27, 2020, 9:38 PM IST

डीग (भरतपुर).उपखंड की ग्राम पंचायत दांतलोठी के श्रमिकों ने मंगलवार को पंचायत समिति कार्यालय पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता की ओर से मनरेगा श्रमिकों से अवैध वसूली किए जाने के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया, और विकास अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा के समक्ष अपने बयान दर्ज कराते हुए, दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

विकास अधिकारी के निर्देश के बाद भी कनिष्ठ अभियंता के मौके पर उपस्थित होने के कारण विकास अधिकारी ने फिलहाल उन्हें इस मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने विकास अधिकारी के समक्ष आरोप लगाया की ग्राम पंचायत दातलोठी में मेटो की ओर से मनरेगा में काम देने के नाम पर श्रमिकों से 100 से 200 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है.

मेट के खिलाफ मनरेगा श्रमिकों ने की कार्रवाई की मांग

साथ ही नागरिकों ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता बाइक में पेट्रोल डलवाने के नाम पर उनसे मेट के माध्यम से पैसे मांगता है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जब भी वह मनरेगा में काम मांगने मेट के पास जाते हैं, तो उसका कहना है कि ऊपर तक पैसा देना पड़ता है. इसलिए पैसा दोगे तभी आपको काम मिलेगा.

ग्रामीणों का आरोप था की मैट कनिष्ठ अभियंता और सरपंच की ओर से मिलीभगत कर मनरेगा कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है. जिसकी शिकायतें वह पहले भी कई बार कर चुके हैं. लेकिन पंचायत समिति प्रशासन ने आज तक इस दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं की है. लिहाजा इस मामले की तत्काल जांच करा कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

मजदूरों ने यह भी दावा किया है की उनके पास एक मेट की ओर से मजदूरों से अवैध वसूली किए जाने का वीडियो भी है. इस तरह का एक वीडियो यहां सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

पढ़ें-भरतपुर: डीग के लोगों को टूटे हुए रोड से मिलेगी राहत, शुरू हुआ निर्माण कार्य

विकास अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा का कहना है, उन्हें सोमवार को दांतलोठी के ग्रामीणों ने मेट और कनिष्ठ अभियंता की ओर से अवैध वसूली किए जाने को लेकर ज्ञापन दिया था. जिसकी जांच के लिए मंगलवार को दांतलोठी के मेट, सरपंच, कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता और ग्राम विकास अधिकारी पंचायत प्रसार अधिकारी सहित सभी संबंधित लोगों को बुलाया था गया.

सभी से इस संबंध में बात कर ली गई है. लेकिन ग्रामीणों ने कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ शिकायतें की है. कनिष्ठ अभियंता को भी बुलाया गया था. लेकिन वह किसी कारण से नहीं आए हैं. उनको बुला कर शीघ्र संबंध में जांच की जाएगी. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-भरतपुर: बैंक से रुपए निकालकर जूते खरीद रहे थे पिता-पुत्र, बाइक से डेढ़ लाख रुपए पार

बनाई 3 सदस्यीय जांच कमेटी

विकास अधिकारी दीपाली शर्मा ने बताया कि, इस प्रकरण को लेकर 3 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है. जिसमें सहायक अभियंता धर्म सिंह मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी कृष्ण कुमार सक्सेना और हरि शंकर हैं.

विकास अधिकारी शर्मा ने बताया कि एक मेट के पैसे लेते हुए वीडियो हमें मजदूरों ने उपलब्ध कराया है. जिसके आधार पर मेट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. वहीं हमने JEN को नोटिस दिया था. जिसका जवाब हमें मिल गया है. JEN ने अपने जवाब में बताया है कि मेट सरपंच का आदमी है. सरपंच ने ही पैसे लिए हैं. मैंने कोई पैसा नहीं लिया. शर्मा ने बताया कि जांच कमेटी तथ्यों की जांच कर हमें रिपोर्ट सौंपेगी. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details