(कामां) भरतपुर.कामां के कैथवाड़ा के मुख्य बाजार में गुरुवार को आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक जाहिदा खान ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने काले कानून को किसानों पर जबरन थोपने का कार्य कर रही है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा लगभग डेढ़ महीने से कंपकपाती ठंड में आंदोलन चलाया जा रहा है. इस आंदोलन में लगभग साठ किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार अपने अमानवीय तथा असंवेदनशील रुख पर अड़ी हुई है. भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां कृषि ही लोगों की आजीविका का एकमात्र सहारा है. ऐसे में कृषि उत्पादों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद को बंद करके सरकार किसानों का गला घोटने का काम कर रही है.
विधायक ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि भाजपा ने अमीर को और अमीर बनाने का कार्य किया है. कभी भी किसान या गरीब का कर्जा माफ नहीं किया. अडानी व अम्बानी जैसे पैसे वालों का कर्जा माफ तथा उनको लाभ पहुंचाने का कार्य भाजपा ने किया है. बीजेपी एयरपोर्ट, रेलवे जैसी संस्थाओं का निजीकरण कर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए यह कानून अंग्रेजों के जमाने में लाए गए काले कानून की तरह हैं, जो कि किसानों के पूरी तरह खिलाफ है. ये लोग किसानों की जमीन अडानी अम्बानी को गिरवी रख देंगे.