राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, अवाना बोले- छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मिलेगा अवसर

नदबई में रविवार को विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 6 नवंबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा. इनमें बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, शतरंज और हैंडबॉल शामिल हैं.

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

By

Published : Nov 6, 2022, 7:02 PM IST

नदबई (भरतपुर).देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष और विधायक जोगिंदर सिंह अवाना रविवार को नदबई (district level sports competition in Bharatpur) पहुंचे. यहां विधायक ने कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में भारतीय बॉक्सिंग कोच स्वतंत्रराज सिंह भी शामिल हुए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कुछ दिनों (District level sports competition Begins) पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत की थी. इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खेलकूद प्रतियोगिता विद्यालयों में समय-समय पर होनी चाहिए. इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.

पढ़ें. Rajasthan Govt Schools : आज से छात्र खेलेंगे 48 खेल, 4 समूहों में बांटे

प्रधानाचार्य रामबाबू शर्मा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता (Games in District level sports competition) का आयोजन 6 नवंबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा. इनमें बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, शतरंज और हैंडबॉल शामिल हैं. खेल प्रतियोगिताओं में 17 से 19 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं भाग ले रहें है. खेल प्रतियोगिताओं में कुल 102 टीमें भाग ले रही हैं. वहीं वॉलीबॉल में छात्र वर्ग से 28, छात्रा वर्ग से 7, हैंडबॉल में छात्र वर्ग से 12, छात्रा वर्ग से 5, बॉक्सिंग में छात्र वर्ग से 24, छात्रा वर्ग से 10, शतरंज में छात्र वर्ग से 9 और छात्रा वर्ग से 7 टीमें भाग ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details