भरतपुर.कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के विधायक भी पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन के इंतजार में हेलीपैड पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी कार्यकर्ता बन सकता है. वो सचिन पायलट भी हो सकते हैं, अशोक गहलोत भी और अन्य कोई कार्यकर्ता भी. वहीं, प्रदेश भाजपा में सीएम फेस पर उन्होंने कहा कि भाजपा में कई सीएम फेस हैं. वहां हर संभाग, हर जिले से एक सीएम पैदा हो जाता है. वहीं, अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि यहां कोई अलग नहीं है. हम सब एक हैं और सभी कांग्रेस के लिए काम करते हैं.
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि नवंबर में चुनाव के अच्छे परिणाम आएंगे. पहले भी संभाग में भाजपा की एक सीट पर जीत हुई थी. वो भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आई हैं, रही बात गुटबाजी की तो भाजपा में ज्यादा गुटबाजी है. वहां 12 से ज्यादा सीएम फेस हैं. जबकि हमारे यहां सीएम फेस हाईकमान तय करता है.