भरतपुर. जिले के सीकरी क्षेत्र गांव नक्चा का वास से 5 दिन पहले लापता हुए एक ढाई वर्षीय बालक का मंगलवार को गांव के ही एक कुएं में शव पड़ा हुआ (kid dead body found in a well in Bharatpur) मिला. कुएं में बच्चे का शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम भी गांव पहुंची. परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
सीकरी थाना प्रभारी महेश मीणा ने बताया कि मंगलवार को नक्चा का वास गांव के एक कुएं में बच्चे के शव की सूचना मिली थी. सूचना पर मय जाब्ता मौके पर जाकर देखा तो लापता हुए ढाई वर्षीय बालक सुहान का शव कुएं में पड़ा था. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंपा. ग्रामीणों को कुएं से बदबू आने पर बच्चे के शव के बारे में पता चला था.