राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पांच दिन पहले लापता हुए ढाई वर्षीय बालक का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका - ढाई वर्षीय बालक का कुएं में मिला शव

भरतपुर के सीकरी क्षेत्र के गांव नक्चा का वास में 5 दिन पहले लापता हुए ढाई साल के बच्चे का शव गांव के ही एक कुएं में मिला है. पुलिस ने शव को निकाल पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. हालांकि परिजनों ने बच्चे के अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है.

Kid dead body found in a well in Bharatpur
पांच दिन पहले लापता हुए ढाई वर्षीय बालक का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका

By

Published : Aug 23, 2022, 11:37 PM IST

भरतपुर. जिले के सीकरी क्षेत्र गांव नक्चा का वास से 5 दिन पहले लापता हुए एक ढाई वर्षीय बालक का मंगलवार को गांव के ही एक कुएं में शव पड़ा हुआ (kid dead body found in a well in Bharatpur) मिला. कुएं में बच्चे का शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम भी गांव पहुंची. परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

सीकरी थाना प्रभारी महेश मीणा ने बताया कि मंगलवार को नक्चा का वास गांव के एक कुएं में बच्चे के शव की सूचना मिली थी. सूचना पर मय जाब्ता मौके पर जाकर देखा तो लापता हुए ढाई वर्षीय बालक सुहान का शव कुएं में पड़ा था. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंपा. ग्रामीणों को कुएं से बदबू आने पर बच्चे के शव के बारे में पता चला था.

पढ़ें:सीकर : कुएं में मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. उधर पूरी घटना को लेकर परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई (Family alleges murder of the kid) है. परिजनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बच्चे की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सरकारी सहायता की मांग की है. गौरतलब है कि 18 अगस्त को ढाई वर्षीय सुहान खेत पर चारा लेने गई अपनी मां के पीछे पीछे खेत की तरफ निकल गया था और उसी समय से लापता था. पुलिस ने बच्चे की घर के आसपास तलाश की. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया था. दूसरे दिन भी पुलिस ने ग्रामीणों के साथ घर के आसपास खेतों में खड़ी फसल में तलाश किया, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला था. परिजनों ने आशंका जताई है कि 5 दिन पहले उनके बच्चे का अपहरण हुआ था और किसी ने उसकी हत्या कर के शव कुएं में फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details