भरतपुर. जिले के नगर कस्बा में तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से कट्टा का भय दिखाकर 1 लाख रुपए की नकदी लूट ली. डीग कस्बा निवासी व्यापारी नगर कस्बा में जूते चप्पल के दुकानदारों से उधारी के पैसे लेकर लौट रहा था. पीड़ित व्यापारी ने घटना को लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार डीग कस्बा के तेली पाड़ा निवासी फुटवियर होलसेल व्यापारी राजकुमार गोयल बुधवार शाम करीब 7 बजे नगर कस्बे के जूते-चप्पल दुकानदारों से उधारी के पैसे लेकर बाइक से वापस डीग कस्बा लौट रहा था. तभी डीग रोड पिलुकी मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप के व्यापारी अपने फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और व्यापारी से गांव जाने का रास्ता पूछा. व्यापारी उनको गांव जाने का रास्ता बता ही रहा था कि इतने में बदमाशों ने उसकी बाइक को लात मारकर गिरा दिया और व्यापारी से 1 लाख रुपए से भरा बैग और बाइक की चाबी छीन कर वहां से फरार हो गए.