राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में बदमाशों ने कट्टा दिखाकर व्यापारी से 1 लाख रुपए लूटे - भरतपुर में व्यापारी से लूट

भरतपुर में एक व्यापारी को कट्टा दिखाकर बदमाशों ने 1 लाख रुपए लूट लिए. व्यापारी उधार के पैसे लेकर लौट रहा था, तब ये वारदात हुई. पुलिस को बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

Bharatpur news, भरतपुर में 1 लाख की लूट
भरतपुर में व्यापारी से लूट

By

Published : Oct 29, 2020, 1:34 PM IST

भरतपुर. जिले के नगर कस्बा में तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से कट्टा का भय दिखाकर 1 लाख रुपए की नकदी लूट ली. डीग कस्बा निवासी व्यापारी नगर कस्बा में जूते चप्पल के दुकानदारों से उधारी के पैसे लेकर लौट रहा था. पीड़ित व्यापारी ने घटना को लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार डीग कस्बा के तेली पाड़ा निवासी फुटवियर होलसेल व्यापारी राजकुमार गोयल बुधवार शाम करीब 7 बजे नगर कस्बे के जूते-चप्पल दुकानदारों से उधारी के पैसे लेकर बाइक से वापस डीग कस्बा लौट रहा था. तभी डीग रोड पिलुकी मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप के व्यापारी अपने फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और व्यापारी से गांव जाने का रास्ता पूछा. व्यापारी उनको गांव जाने का रास्ता बता ही रहा था कि इतने में बदमाशों ने उसकी बाइक को लात मारकर गिरा दिया और व्यापारी से 1 लाख रुपए से भरा बैग और बाइक की चाबी छीन कर वहां से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें.अलवर: देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश, 2 लड़कियों सहित 6 गिरफ्तार

पीड़ित व्यापारी ने आसपास के दुकानदारों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही कस्बे के कई दुकानदार और व्यापारी मौके पर पहुंच गए. इधर, नगर थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा भी घटनास्थल पर पहुंच गया और पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली.

घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे और डीग के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक किए लेकिन बदमाशों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. वही पीड़ित ने नगर थाने में लूट का मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details