राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

व्यापारी की आंख में मिर्ची झोंक कर लूट, रुपयों से भरा बैग ले भागे बदमाश - रुपयों से भरा बैग ले भागे बदमाश

भरतपुर के नदबई में शुक्रवार रात को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक रुपयों से भरा बैग लूट (shopkeeper loot case in Bharatpur) लिया. लूट की वारदात व्यापारी के घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर हुई. व्यापारी के अनुसार बैग में करीब 80 हजार रुपए थे.

Miscreants loot shopkeeper in Bharatpur
व्यापारी की आंख में मिर्ची झोंक कर लूट, रुपयों से भरा बैग ले भागे बदमाश

By

Published : Nov 26, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 11:15 PM IST

नदबई (भरतपुर).क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. क्षेत्र में आए दिन चोरी, लूट, मारपीट की वारदातें हो रही हैं. शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे कस्बे के हाट बाजार निवासी परचून व्यापारी के साथ बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम (shopkeeper loot case in Bharatpur) दिया.

व्यापारी राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि वह शुक्रवार रात को करीब 8:30 बजे अपनी परचून की दुकान को बंद कर घर के लिए निकला. इतने में ही छतरी स्कूल के पास घर से करीब 20 कदम की दूरी पर बाइक सवार अज्ञात बदमाश खड़े हुए थे. अचानक बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची डाल दी और हाथ से नकदी से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए. व्यापारी ने बताया कि बैग में करीब 80 हजार रुपए और बहीखाता सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. व्यापारी के शोर मचाने से आसपास रह रहे लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

व्यापारी से छीना रुपयों से भरा बैग...

पढ़ें:Jaipur news: आंखों में मिर्ची झोंक 10 लाख रुपए लूटने का मामला: साजिश रचने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, तीन आरोपी फरार

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के बाद कस्बे के व्यापारियों में खासा रोष है. व्यापारीयों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन व्यापारियों के साथ मारपीट, लूट की वारदात हो रही है, लेकिन नदबई थाना पुलिस गहरी नींद में सो रही है.

Last Updated : Nov 26, 2022, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details