राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा - राजस्थान न्यूज

कामां के जुरहरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध हथियार सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों से पुलिस ने 2 अवैध कट्टे और कारतूस भी बरामद किए है. साथ ही एक कार को भी पुलिस ने जप्त किया है.

Miscreants firing in Kaman Bharatpur, भरतपुर के कामां में फायरिंग
भरतपुर के कामां में फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2020, 5:10 PM IST

कामां (भरतपुर).मेवात क्षेत्र के जुरहरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध हथियार सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों से अलग-अलग 2 अवैध कट्टे और कारतूस पुलिस ने जब्त किए हैं. साथ ही एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया है.

जुरहरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ग्राम नगला डुबोकर में कुछ बदमाश आए हुए थे, जो गांव में फायरिंग कर पाई की ओर जा रहे हैं. जिनके पास सफेद रंग की कार है. इस सूचना पर एसएचओ कमलेश मीणा जाब्ते के साथ पहुंच गए. जहां नगला डुबोकर के लोगों ने बताया कि बदमाश ग्राम नगला डुबोकर में फायरिंग कर पाई की तरफ जा रहे हैं. इस पर ग्राम पाई और नगला डुबोकर के मध्य जाकर पुलिस ने नाकाबंदी की.

भरतपुर के कामां में फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार

ग्राम नगला डुबोकर की तरफ से एक कार आते देखने पर पुलिस वालों ने रोका, जिसमें सवार बदमाशों ने भागने का प्रयास किया. जहां पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सलीम पुत्र उस्मान मेव निवासी बिहाड़ी थाना खोह होना बताया. तलाशी ली गई तो पेंट की आटी में एक जिंदा कारतूस और 315 बोर का कट्टा मिला और दूसरे व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शारुप पुत्र अजरू मेव निवासी झेझपुरी थाना कैथवाडा होना बताया.

उसके बाद तलाशी के दौरान एक 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला. दोनों व्यक्तियों को कट्टा कारतूस रखने बाबत लाइसेंस के बारे में पूछताछ की गई तो उनके पास कोई भी लाइसेंस होना नहीं पाया गया. उक्त दोनों व्यक्तियों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पढ़ें-भरतपुर: बेंगलुरु कमिश्नर के नाम से साइबर ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

वहीं दोनों बदमाशों के शरीर पर चोट के निशान हैं, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि गांव नगला डुबोकर में कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए जिसके बाद वह वहां से फायरिंग करते हुए गाड़ी लेकर भागे जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details