कामां (भरतपुर).जिले के कामां मेवात इलाके में बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला बोल दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है और उनके साथ महिला पुलिस अधिकारी भी घायल हुई है. इस दौरान बदमाशों ने महिला पुलिस अधिकारी का अपहरण भी कर लिया था. जिसे बाद में पुलिस ने मुक्त कराया और सभी बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
कामां थाने के कार्यभाग थाना अधिकारी रवि कटारा ने बताया कि थाने पर तैनात एसआई नरगिस खान लेवड़ा गांव में एक बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए गई थी. जहां जंगल से बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ला रही थी. तभी कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया. जिसमें सभी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है.