भरतपुर.जिले के बयाना कस्बा में बुधवार को कुंडा मार्ग पर स्थित एक मोबाइल की दुकान पर कुछ अज्ञात लोग मोबाइल चार्जर बदलने आए और दुकानदार से मारपीट कर मोबाइल और नकदी छीन कर भाग गए. युवकों ने दुकानदार और उसके बेटे के साथ लाठी-डंडों से मारपीट भी की. मामले दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
मोबाइल चार्जर बदलने के नाम पर बदमाश ने दुकानदार और उसके बेटे को पीटा मोबाइल व्यापारी गोपाल कृष्ण सेजवाल ने बताया कि बुधवार को वह अपने बेटे प्रिंस सेजवाल के साथ दुकान पर बैठा हुआ था. तभी अचानक से एक गाड़ी आकर रुकी और पांच से छह अज्ञात युवक दुकान पर आए. उन्होंने दुकान पर आकर मोबाइल चार्जर बदलने की बात कही. पीड़ित ने कहा कि मोबाइल चार्जर हमारी दुकान का नहीं था जिसकी वजह से उन्होंने बदलने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें:निकाय चुनाव-2020: 12 जिलों के 50 निकायों में मतदान 11 दिसंबर को, आज थम जाएगा प्रचार का शोर
ये भी पढ़ें:दर्दनाक हादसा: चित्तौड़गढ़ में सिक्सलेन पर खड़े ट्रेलर में घुसा डंपर, चालक और खलासी की मौत
इसी बात को लेकर युवक भड़क गए और गाड़ी से हॉकी एवं डंडे निकालकर हमला कर दिया. दुकानदार और उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी आरोपियों ने. मारपीट में दुकानदार एवं उसके बेटे के सिर में चोट आई है. वहीं आरोपी युवकों ने दुकान से मोबाइल और करीब 15 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए हैं.
दुकानदार गोपाल कृष्ण सेजवाल अपने बेटे के साथ बयाना कोतवाली में मामले की तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.