भरतपुर. जिले में नाबालिग बच्चे अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं. पुलिस ने सेक्स चैट से ठगी, जानलेवा हमला और मोबाइल चोरी के अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर चार बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है. वहीं, पुलिस ने लोगों को सेक्स चैट में फंसा कर ठगी करने वाले दो बाल अपचारियों के साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी से 2 अवैध हथियार, कई जिंदा कारतूस, मोबाइल सिम आदि भी बरामद किए हैं. भरतपुर पुलिस ने ऐसे अपराधियों और बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रखा है.
पहाड़ी थाना के उपनिरीक्षक पृथ्वी सिंह ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र के कठौल मदरसा के पास 3-4 व्यक्तियों के किसी वारदात की फिराक में इकट्ठा होने की सूचना मिली. मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. इस पर पुलिस ने पीछा कर तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया. इनमें से दो नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया, जबकि आरोपी आसिक अली को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल व 9 जिंदा कारतूस, एक अवैध कट्टा व 10 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, 14 एटीएम कार्ड, 18 चेकबुक, 4 बैंक पासबुक और 8 मोबाइल सिम बरामद की है.