कामां (भरतपुर). पहाड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से सोमवार को दुष्कर्म किया गया. बालिका के पिता ने पहाड़ी थाने में दुष्कर्म का मामला मंगलवार को दर्ज कराया है. नाबालिग बालिका के पिता ने बताया कि सोमवार रात को मेरी पत्नी अपने घर के आंगन में सो रही थी. पुत्री कमरे के अंदर अकेली सो रही थी.
पढ़ेंःभरतपुर पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
रात के समय करीब 1 बजे आफताब उर्फ बुल्लर पुत्र हाफिज बालिका के कमरे में घुस गया. जहां आरोपी बालिका के साथ दुषकर्म किया. बच्ची जब चीखने लगी आरोपी भागने लगा. बच्ची के पिता ने कहा कि हमने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी भाग गया.
मंगलवार सुबह जब पीड़ित परिवार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहा था तो आरोपी के परिवार वालों ने रास्ते में घेराबंदी कर. जिससे पीड़ित परिवार रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा पया. उसी दिन पीड़ित परिवार फिर रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने जा रहा था तो रास्ते में करीब 2 बजे तौफीक, हफीज, अहमद, वकील, आरोपी आफताब समेत कई लोग घर के आगे रास्ते में पीड़ित की गाड़ी को घेर लिया.
पढ़ेंःसीकरः 5 साल की बच्ची को डंपर ने कुचला, अस्पताल में हुई मौत
गाड़ी में से नाबालिग बच्ची के पिता, उसकी मां पीड़िता को खींचकर बाहर निकाला और लात घूंसों से पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने पिड़ित परिवार को बचाया. पहाड़ी थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई.