भरतपुर. पुलिस पर जानलेवा हमला करने और 15 हजार का इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर ने बंदूक की नोक पर एक नाबालिग लड़की का गांव से अपहरण किया और कई महीनों तक अपने साथ रखा. जहां बदमाश और उसके साथियों ने लगातार युवती के साथ दुष्कर्म किया. तीन महीने पहले हुई पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने युवती को मौके से दस्तयाब कर लिया और मेडिकल कराकर कोर्ट के समक्ष पेश किया. वहीं युवती तीन महीने की गर्भवती है.
पीड़िता को बदमाश दे रहा जान से मारने की धमकी बता दें कि युवती की पेशी 18 सितंबर को होनी जिसे लेकर फरार इनामी बदमाश युवती और उसके परिजनों को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. आरोपी बदमाश युवती और उसके परिजनों पर गवाही नहीं देने का दबाव बना रहा है. जिसे लेकर पीड़िता और परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
दरअसल, पीड़ित युवती और उसके परिजनों के मुताबिक इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर नगर थाना के गांव आरसी का निवासी है जिसने 3 दिसंबर 2018 को पास के गांव की लड़की को बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया था. जिसका मामला पीड़िता की मां ने पुलिस में भी दर्ज कराया था. आरोपी बदमाश अपने साथियों के साथ अलग अलग ठिकाने बदलता रहा. जहां पीड़िता के साथ बदमाश और उसके साथी दुष्कर्म करते थे. इतना ही नहीं बदमाश ने लड़की को अपनी गैंग में शामिल करना दिखाया और उसके शरीर पर गोली की बेल्ट और तमंचा सजाते हुए अपने साथ उसका फोटो भी वायरल किया था, जिससे पुलिस लड़की को भी गैंग का सदस्य समझे.
पढ़ें: भरतपुर में अतिक्रमण से खाली कराई गई जमीन पर रातों-रात दुकानों का निर्माण
वहीं पीड़िता ने बताया की बदमाश जान से मारने की धमकी दे रहा है और उसकी आगामी 18 सितंबर को नगर कोर्ट में पेशी है जहां बदमाश उन पर हमला बोल सकता है या फिर से उसका अपहरण कर सकता है. बता दें कि करीब एक साल बीत जाने के बावजूद पुलिस फरार इनामी बदमाश का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है. जबकि बदमाश कई बार पुलिस पर जानलेवा हमला कर चुका है और आये दिन संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा है.