राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा में भी गूंजा हॉस्टल में छात्रा की आत्महत्या का मुद्दा, गंभीरता से जांच की मांग

शुक्रवार को भरतपुर के एक स्कूल के छात्रावास में नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली. नदबई विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया. जिसमें मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की.

भरतपुर की खबर, minor girl commits suicide
नाबालिग छात्रा का शव

By

Published : Feb 29, 2020, 7:24 PM IST

भरतपुर.शुक्रवार दोपहर को नदबई थाना स्थित कला मंदिर नाम के एक स्कूल के छात्रावास में रह रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा (अंकिता) कक्षा 06 से इसी विद्यालय में पढ़ती थी और स्कूल के ही छात्रावास में रहती थी. छात्रा के फांसी लगाने के बाद स्कूल के संचालक बिना किसी को सूचित किए उसे जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नाबालिग छात्रा ने छात्रावास में की आत्महत्या

जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाकर, अस्पताल प्रशाशन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. शनिवार को शव मेडिकल बोर्ड द्बारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन, मृतका के परिजनों की तरफ से घटना को लेकर कोई अप्पति नहीं जताई गई है. हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन डॉक्टर्स ने मृतक के कपड़ो को सीज कर दिया है.

पढ़ें:भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक के सिर में मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

बता दें कि नदबई विधायक जोगेंद्र सिंह ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया. जिसमें मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की. विधायक जोगेंद्र, बसपा से नदबई विधानसभा से चुनाव लड़े थे, जिसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details