भरतपुर.जिले के नदबई कस्बे में पानी की टंकी की सफाई के दौरान एक नाबालिग की पाइप में फंसने से मौत हो गई. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया कि नदबई स्थित ग्राम रायसीस में एक ठेकेदार ने नए जलदाय विभाग की पानी की टंकी को साफ करने के लिए तीन नाबालिग बच्चों को टंकी में उतारा था. इसी दौरान ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक टंकी में पानी भरने के लिए वाल्व खोल दिया. ऐसे में पानी के प्रेशर से एक बच्चा अंदर पाइप में फंस गया और उसकी मौत हो गई. गनीमत रही कि अन्य दो नाबालिग सुरक्षित बच गए.
नदबई थाना प्रभारी कैलाश चंद बैरवा ने बताया कि रायसीस गांव में शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कर्मवीर (15) पुत्र मानसिंह और उसके साथी सचिन और धीरू को जलदाय विभाग के ठेकेदार रमनलाल ने पानी की टंकी को साफ करने के लिए टंकी में उतार दिया था. ठेकेदार ने तीनों बच्चों को पानी की टंकी साफ करने के लिए 100-100 रुपए देने का लालच दिया था.
इसे भी पढ़ें -नागौर: नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने पकड़ा तूल, परिजन धरने पर बैठे
जब तीनों बालक पानी की टंकी के अंदर उसकी सफाई कर रहे थे, उसी समय ठेकेदार रमनलाल और उसके बेटे पुष्पेंद्र ने वाल्व खोल दिया. वाल्व खोलते ही टंकी में प्रेशर से पानी चालू हो गया. इससे दो बच्चे सचिन और धीरू तुरंत टंकी से बाहर निकल आए, लेकिन कर्मवीर टंकी के पाइप में फंस गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
थाना प्रभारी कैलाश चंद बैरवा ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची उससे पहले ही ग्रामीण और परिजनों ने बच्चे के शव को टंकी से बाहर निकाल लिया था. नदबई सीएचसी पर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में मृतक बच्चे कर्मवीर की मां ओमवती और पति मानसिंह ने ठेकेदार रमनलाल, उसके बेटे यदुवीर और पुष्पेंद्र के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.