भरतपुर.केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान परिसर में अपने चाचा के साथ रह रही एक बालिका ने शनिवार को फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide in bharatpur) कर ली. परिजन नाबालिग को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट गार्ड चंदन सिंह केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता है. साथ ही उसकी 14 वर्षीय भतीजी भी रह रही थी. शनिवार को चंदन सिंह की भतीजी और बेटा स्कूल से लौटकर शाम को क्वार्टर पर पहुंचे. इसके बाद बच्ची ने कमरा बंद कर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.