भरतपुर. शिक्षा राज्यमंत्री और कामां विधायक जाहिदा खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है (Minister Zahida Viral Video). पहाड़ी में आयोजित कृषि मंडी समिति के चुनाव के दौरान उपाध्यक्ष राम मोहन खंडेलवाल ने मंत्री जाहिदा खान को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस पर जाहिदा खान बोली, फूलन सूं तौ काम ना चलैगो, आज तो हम पक्का काम करके जांगा.
असल में मंत्री जाहिदा खान शुक्रवार को कृषि मंडी समिति के चुनाव में निर्वाचित हुए पदाधिकारियों के बीच पहुंचीं. राम मोहन खंडेलवाल उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. मंत्री जाहिदा खान के ताना मारने के बाद उपाध्यक्ष राम मोहन खंडेलवाल और अन्य व्यापारियों ने आपस में चर्चा की.
राज्यमंत्री जाहिदा खान का वीडियो वायरल उसके बाद मंडी व्यापारियों ने 500- 500 के नोटों की माला मंत्री जाहिदा खान को पहनाकर उनका स्वागत किया. माला 51 हजार रुपए की बताई जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढ़म ने इसे भ्रष्टाचार करार दिया है.
ये भी पढ़ें-मंत्री जाहिदा खान को न्यायालय ने किया दोष मुक्त, 19 वर्ष बाद मिला न्याय
अब व्यापारियों का कहना है कि मंत्री जाहिदा ने ऐसा मजाक में कहा था. घटना के बाद मंत्री जाहिदा के पति जलीस खान ने भी बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मंत्री और राममोहन का रिश्ता भाई-बहन जैसा है इसलिए उन्होंने मजाक में ऐसा कहा था.