राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने 'ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा' मार्ग को लेकर की जनसुनवाई - ब्रज चौरासी कोस यात्रा

भरतपुर के डीग कस्बे में देवस्थान एवं पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र ने जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने डीग शहर के बीचोंबीच से निकलने वाले मार्ग के सौंदर्यीकरण की बात कही.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को लेकर की जनसुनवाई

By

Published : May 27, 2019, 9:50 PM IST

डींग(भरतपुर). कुम्हेर विधायक व पर्यटन मंत्री विशवेंद्र सिंह ने डीग कस्बे की खंडेलवाल धर्मशाला में जनसुनवाई की. इस दौरान पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विशवेंद्र सिंह ने जल महलों की नगरी डीग व ब्रज चौरासी कोस के परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण को लेकर जनसुनवाई की. इस मौके पर पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए प्रतिबद्ध है.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को लेकर की जनसुनवाई

देवस्थान एवं पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र ने सोमवार को डींग पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों के साथ जनसुनावाई की. इस दौरान विश्वेंद्र ने चौरासी कोस ब्रज यात्रा को लेकर लोगों चर्चा की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि डीग शहर के बीचों बीच से निकलने वाले मार्ग में सड़क के दोनों ओर 7 मीटर सीसी रोड, डेढ़ - डेढ़ मीटर फुटपाथ और मार्ग के दोनों ओर एक - एक मीटर नाली निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए सड़क के आसपास हुए अतिक्रमण को अगले 15 दिन में हटाने की अपील की जाएगी. अतिक्रमण हटाने के पश्चात वास्तविक स्थिति को देख सीसी निर्माण का निर्णय लिया जाएगा.

मंत्री विश्वेंद्र ने कहा कि कस्बेवासियों को इससे थोड़ा नुकसान जरूर होगा लेकिन उन्हें विकास के लिए धैर्य रखने की आवश्यकता है. मंत्री ने कहा कि सौंदर्यीकरण भी विकास का पहिया है. वहीं जनसुनवाई से पहले कस्बेवासियों ने मंत्री विश्वेंद्र सिंह का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी, एडीएम, सीओ और थाना प्रभारी सहित जिला स्तर के कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details