कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह शनिवार दोपहर को अचानक मेवात क्षेत्र के दौरे पर निकल पड़े. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन में एक साथ हड़कंप मच गया. वहीं कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए बिना ही सीधे नौनेरा पहुंच गए. जहां गांव के सरपंच धनराज चौधरी को साथ लेकर बॉर्डर सीमा का जायजा लिया. वहीं उन्होंने क्षेत्र में दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उच्चाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए है.
सीमा पर पुलिसकर्मी तैनात नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई. जिसके बाद वो जुरहरा बॉर्डर सीमा पर पहुंचे. जहां पुलिसकर्मी पूर्ण मुस्तैदी से बॉर्डर पर तैनात मिले. इस दौरान उन्होंने जुरहरा में लोगों से मुलाकात कर समस्याओं का फीडबैक लिया गया और लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन की पालना करने की अपील की. जिससे इस कोरोना वायरस संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके.