राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया कामां का दौरा, पुलिस अधिकारियों को लगाई फटकार - भरतपुर में कोरोना वायरस

भरतपुर के कामां में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री महाराज विश्वेंद्र सिंह अचानक कामां के दौरे पर आएं. जहां वो कामां के नौनेरा पहुंचे, उसके बाद बॉर्डर सीमाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान नोनेरा सीमा पर पुलिसकर्मी तैनात नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई है. जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों को लताड़ भी लगाई.

minister Vishvendra Singh, bharatpur news
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का कामां दौरा

By

Published : Apr 4, 2020, 4:29 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह शनिवार दोपहर को अचानक मेवात क्षेत्र के दौरे पर निकल पड़े. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन में एक साथ हड़कंप मच गया. वहीं कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए बिना ही सीधे नौनेरा पहुंच गए. जहां गांव के सरपंच धनराज चौधरी को साथ लेकर बॉर्डर सीमा का जायजा लिया. वहीं उन्होंने क्षेत्र में दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उच्चाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए है.

कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का कामां दौरा

सीमा पर पुलिसकर्मी तैनात नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई. जिसके बाद वो जुरहरा बॉर्डर सीमा पर पहुंचे. जहां पुलिसकर्मी पूर्ण मुस्तैदी से बॉर्डर पर तैनात मिले. इस दौरान उन्होंने जुरहरा में लोगों से मुलाकात कर समस्याओं का फीडबैक लिया गया और लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन की पालना करने की अपील की. जिससे इस कोरोना वायरस संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके.

पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

बता दें कि कामां क्षेत्र में तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन के निर्देशों में पूर्ण तरीके से मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. जिसके चलते जिला कलेक्टर ने जुरहेरी और जोधपुर में कर्फ्यू भी लगा दिया है. जहां स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारी पूर्ण मुस्तैदी के तहत सर्वे करने में लगे हुए हैं. मंत्री के दौरे के बाद स्थानीय प्रशासन में खासी हलचल देखने को मिली है. वहीं पुलिस के अधिकारियों को भी लताड़ लगाई गई है कि बॉर्डर सीमाओं को पूर्ण तरीके से सील करके रखें और लोगों के आवागमन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करें, जिससे वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details