भरतपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भाजपा पर जोरदार प्रहार (Minister Vishvendra Singh attacked on BJP ) किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को 'भारत जोड़ो यात्रा' से दिक्कत है, लेकिन जनता उनकी जनाक्रोश यात्रा का विरोध कर रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि जब सूबे में भाजपा की सरकार थी तो यहां कोई काम ही नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रदेश तो छोड़िए भरतपुर के डीग कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में एक (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) फीट सड़क तक का निर्माण नहीं कराया गया.
मंत्री यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय लोकदल की जनसभा आयोजित होने जा रही है. राष्ट्रीय लोकदल हमारी सहयोगी पार्टी है और उनसे हमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन भाजपा को 'भारत जोड़ो यात्रा' से बड़ी आपत्ति हो रही है. जबकि उनकी जन आक्रोश (People Against BJP Janakrosh Yatra) रैली का जगह-जगह पर विरोध हो रहा है.