राजस्थान

rajasthan

शहर की सफाई पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह का बयान, BJP की गंदगी हटाने में लग गए दो साल

By

Published : Nov 11, 2022, 2:19 PM IST

भरतपुर में जन सुनवाई के बाद मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना (Minister Vishvendra Singh attack on BJP) साधा. शहर की सफाई व्यवस्था पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने जो गंदगी फैला रखी थी, उसे हटाने में ही हमें दो साल लग गए.

Vishvendra Singh says on Bharatpur cleanliness
सफाई पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह का बयान

भरतपुर.जिले में जन सुनवाई के दौरान कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जनता की समस्याएं (Minister Vishvendra Singh held public hearing) सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मीडियाकर्मियों से मुखातिब मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गंदगी हटाने में वक्त लगता है. प्रदेश में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने जो गंदगी फैला रखी थी, उसे हटाने में ही कांग्रेस को दो साल का वक्त लग गया. मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को हड़काने के बाद अब जन सुनवाई में लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है.

मंत्री ने कहा कि जन सुनवाई में डीग-कुम्हेर से ज्यादा दूसरे विधानसभा के लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं. वहीं, इस दौरान एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि दूसरों के बारे में तो वो कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन उनकी जन सुनवाई में आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान हो (Minister Vishvendra Singh attack on BJP) रहा है. इधर, मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सीएम फेस पर आलाकमान के निर्णय वाले बयान पर उन्होंने कहा कि कोई भी कुछ भी बयान दे सकता है. सभी अपनी बातों को रखने के लिए स्वतंत्र हैं. इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस एक प्रजातांत्रिक पार्टी है.

सफाई पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह का बयान

इसे भी पढ़ें - दिव्या मदेरणा ने OBC आरक्षण पर गहलोत को घेरा, दिया ब्यूरोक्रेसी का ताना!

गंदगी हटाने में वक्त लगता है:शहर में करीब एक माह तक सफाईकर्मी हड़ताल पर रहे. ऐसे में जब मंत्री से सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि गंदगी को हटाने में वक्त तो लगता ही है. हमें तो बीजेपी सरकार की गंदगी को हटाने में ही 2 साल लग गए. खैर, वर्तमान में शहर की सफाई व्यवस्था ठीक चल रही है. इधर, साधु-संतों के आंदोलन की चेतावनी पर मंत्री ने कहा कि संतों के साथ सरकार ने जो समझौते किए हैं, उसे पूरा कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details