भरतपुर. जिले के डीग कस्बे में अग्रवाल समाज की ओर से धर्मशाला में समाज के कार्यक्रम में पर्यटन एवं देवस्थान विभाग के मंत्री विश्वेंद्र सिंह का चांदी के मुकुट और 51 किलो फूलों से स्वागत किया गया. कार्यक्रम अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पंकज भूषण गोयल के सानिध्य में किया गया.
इस मौके पर विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि डीग कस्बे में विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दूंगा. जल्द ही डीगवासियों को चंबल का मीठा पानी मिलने लगेगा. साल भर में डीग और कुम्हेर के प्रत्येक गांव तक पानी पहुंच जाएगा. इस दौरान मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.