राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यवर्धन राठौड़ की 'कुर्सी बचाओ स्कीम' विश्वेंद्र सिंह को अखर गई, दी नेक सलाह!

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की कुर्सी बचाओ स्कीम वाले बयान पर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने पलटवार किया है (Vishvendra Attacks Rajyavardhan Singh Rathore). नसीहत के साथ खरा से जवाब दिया है. मंत्री भरतपुर दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने और कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 30, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 2:27 PM IST

भरतपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भरतपुर पधारे तो प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी में मचे घमासान पर तंज कस गए. उनकी टीका टिप्पणी मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को रास नहीं आई. जनसुनवाई करने पहुंचे सिंह ने दो लफ्जों में राठौड़ तक अपनी बात पहुंचाई और नेक सलाह भी दे डाली (kursi Bachao Scheme). मंत्री ने जनसुनवाई के लिए घटती तादाद पर भी राय रखी.

'राठौड़ के चाहने न चाहने से कुछ नहीं होगा'-विश्वेन्द्र सिंह ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर निशाना साधा. बोले- राजस्थान में कुर्सी जिसके पास है उसी के पास रहेगी. राज्यवर्धन जिसे चाहेंगे उसे तो कुर्सी मिलेगी नहीं. इसके साथ ही अपनी ओर से सख्त लहजे में सलाह भी दे डाली. बोले- बस वो अपनी कुर्सी का ध्यान रखें.

'कुर्सी बचाओ स्कीम' विश्वेंद्र सिंह को अखर गई

पढ़ें-राहुल गांधी की इमेज बनाने के लिए करोड़ों खर्च कर निकाली जा रही यात्रा-राज्यवर्धन सिंह राठौड़

क्या कहा था राज्यवर्धन राठौड़ ने!-जनाक्रोश रैली का जायजा लेने राठौड़ भरतपुर पहुंचे थे (Vishvendra Attacks Rajyavardhan Singh Rathore). इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार की मजम्मत की. बोले कुर्सी बचाने की जुगत में सब हैं और राजस्थान में कुर्सी बचाओ स्कीम चल रही है.भाजपा नेता ने कहा था कि कुर्सी बचाओ स्कीम के तहत मंत्रियों व विधायकों को मुख्यमंत्री ने लूट की खुली छूट दे रखी है. मंत्रियों की पसंद के अधिकारी इलाके में लगाए जाते हैं जो कि लूट में साथ दे रहे हैं. पिछले 4 साल में राज्य सरकार के कार्य और उसकी हालत किसी से छिपी हुई नहीं है. जो जिम्मेदारी जनता ने सरकार को सौंपी थी, उसे निभाने में कांग्रेस पूरी तरह से विफल साबित हुई है. राज्य की कांग्रेस सरकार की चाल बिगड़ी है लेकिन चेहरा राजस्थान की जनता का बिगड़ा है.

जनसुनवाई में कम जन-बुधवार को कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की (Vishvendra Singh In Bharatpur). जन सुनवाई के दौरान पहले की तुलना में काफी कम लोग समस्याएं लेकर पहुंचे. इस पर मंत्री ने कहा कि इससे साबित होता है कि लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है और अधिकारी सही तरीके से काम कर रहे हैं. अधिकारियों का काम करने का तरीका भी बदला है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि जनसुनवाई में हर तरह की समस्याएं लेकर लोग पहुंच रहे हैं. समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

भारत जोड़ो यात्रा होगी सफल-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में आगमन पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा. पूरी यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से रहेगी. यात्रा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में रेवेन्यू के मामलों को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में सेटलमेंट में और रेवेन्यू में कई अधिकारी ऐसे रहे हैं जिन्होंने गड़बड़ियां की हैं. जो आज हमें भुगतनी पड़ रही हैं. यही वजह है कि रेवेन्यू में सबसे ज्यादा पेंडेंसी है.

Last Updated : Nov 30, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details