डीग (भरतपुर). प्रदेश के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपनी विधायक निधि से डीग अस्पताल में जनरेटर और कलर सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराई, जिसका फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इसी के साथ मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों की जन समस्याओं को सुन अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए.
इस मौके पर मंत्री ने उपस्थित लोगों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि लोग सरकार पर दोषारोपण करते हैं, जबकि खुद सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे. इस वैश्विक महामारी को लेकर उनका कहना था, सरकार पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन इसमें आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है.