भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शनिवार सुबह 7 बजे से जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 1774 मतदान बूथों पर मतदान जारी है. इस बीच डीग-कुम्हेर से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री विश्वेंद्र सिंह सुबह शहर के पक्का बाग क्षेत्र में स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे. पोलिंग बूथ में पर्याप्त रोशनी के इंतजाम नहीं होने के चलते मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने नाराजगी जताई.
रोशनी की व्यवस्था न होने पर हुए गुस्सा : इसके बाद मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्रकारों से वार्ता भी की. आगामी सरकार किसकी होगी, इस सवाल पर मंत्री सिंह ने कहा - "मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, जो बता दूं किसकी सरकार बनेगी, लेकिन क्षेत्र के लोग कांग्रेस को वोट दे रहे हैं." मंत्री विश्वेंद्र सिंह जिले की डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं, लेकिन उनका वोट शहर के पक्का बाग क्षेत्र में मतदान बूथ नंबर 68 पर है. शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे वो मतदान करने बूथ पर पहुंचे. यहां सभी औपचारिकताओं के बाद जब वो ईवीएम पर मतदान कर रहे थे तो वहां रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिली.