राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मतदान करने पहुंचे मंत्री विश्वेंद्र सिंह को बूथ पर नहीं मिली रोशनी, जताई नाराजगी

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत 199 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच डीग-कुम्हेर से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी शहर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र में घूमकर आए हैं और लोग कांग्रेस को वोट दे रहे हैं.

Minister Vishvendra Singh cast his vote
मतदान करने पहुंचे मंत्री विश्वेंद्र सिंह

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 3:12 PM IST

विश्वेंद्र सिंह को बूथ पर नहीं मिली रोशनी तो जताई नाराजगी

भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शनिवार सुबह 7 बजे से जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 1774 मतदान बूथों पर मतदान जारी है. इस बीच डीग-कुम्हेर से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री विश्वेंद्र सिंह सुबह शहर के पक्का बाग क्षेत्र में स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे. पोलिंग बूथ में पर्याप्त रोशनी के इंतजाम नहीं होने के चलते मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने नाराजगी जताई.

रोशनी की व्यवस्था न होने पर हुए गुस्सा : इसके बाद मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्रकारों से वार्ता भी की. आगामी सरकार किसकी होगी, इस सवाल पर मंत्री सिंह ने कहा - "मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, जो बता दूं किसकी सरकार बनेगी, लेकिन क्षेत्र के लोग कांग्रेस को वोट दे रहे हैं." मंत्री विश्वेंद्र सिंह जिले की डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं, लेकिन उनका वोट शहर के पक्का बाग क्षेत्र में मतदान बूथ नंबर 68 पर है. शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे वो मतदान करने बूथ पर पहुंचे. यहां सभी औपचारिकताओं के बाद जब वो ईवीएम पर मतदान कर रहे थे तो वहां रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिली.

पढ़ें :तपिश बढ़ने के साथ बढ़ने लगा मतदाताओं में उत्साह, दुल्हन जैसे नजर आए आदर्श मतदान केंद्र

ऐसे में रोशनी की कमी की वजह से विश्वेंद्र सिंह को मतदान में थोड़ी दिक्कत हुई. पार्षद रामेश्वर सैनी ने बूथ में लगी लाइट को घुमाकर रोशनी दिखाई तब जाकर मतदान कर सके. विश्वेंद्र सिंह ने रोशनी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने पर नाराजगी भी जताई. उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र में घूमकर आए हैं और लोग कांग्रेस को वोट दे रहे हैं. गौरतलब है कि विश्वेंद्र सिंह डीग-कुम्हेर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. क्षेत्र में 2,55,184 मतदाता हैं, जिनमें से 1,35,210 पुरुष मतदाता और 1,19,972 महिला मतदाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details