भरतपुर. जिले में इन दिनों जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर के निर्देशन में अवैध खनन, ऑनलाइन ठगी गिरोह व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिस पर कुछ स्थानीय विधायक अपनी आपत्ति जता रहे हैं. जिसका जवाब देते हुए चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि किसी भी पुलिस अधिकारी की ड्यूटी होती है कि वह किसी भी प्रकार का अवैध गतिविधि हो रही है तो उस पर अंकुश लगाए.
साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यहां की पुलिस प्रशासन अच्छी तरह से कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिले को अपराध मुक्त जिला बनाने का काम करेंगे. बता दें कि पुलिस की ओर से अवैध खनन, बजरी, ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग, चोरी व लूट करने वाली गैंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है, साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनेकों अपराधियों को जेल भेजने का काम किया है.