कामां (भरतपुर).कैथवाड़ा थाने के एक गांव में गैंगरेप पीड़िता के आत्महत्या मामले (Bharatpur Rape Victim Suicide) को लेकर राज्य मंत्री जाहिदा खान ने बयान दिया है. जाहिदा खान ने कहा कि हम लोगों को बीजेपी वालों की तरह फोटो खिंचवाना नहीं आता और ना ही हम दिखावा करते हैं. नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ और उसने आत्हत्या कर ली. इसी पर हमें दिल से दुख था. इसलिए हम उनके दुख में शामिल हुए थे.
जाहिदा खान ने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ फोटो खिंचवाते हैं (Zahida Khan targets BJP) और लोगों की इज्जत उछालने का काम करते हैं. मेरी भाजपा वालों को राय है कि किसी के दुख दर्द में शामिल हो, उनके दुख को अपना दुख समझे क्योंकि जिसके साथ घटना घटित होती है, उन्हें ही मालूम होता है. मैं प्रियंका गांधी की उस बात से इत्तेफाक रखती हूं कि मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं. नाबालिग लड़की के साथ गलत हुआ था और जैसे ही मुझे पता लगा मैंने तुरंत जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से बात की थी. जिला कलेक्टर की ओर से पीड़ित परिवार को ढाई लाख रुपए दिलाये गए हैं.