राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Rape Victim Suicide मामले में जाहिदा खान का आरोप, कहा-बीजेपी वाले सिर्फ फोटो खिंचवाते हैं - Rajasthan hindi news

भरतपुर में गैंगरेप पीड़िता आत्महत्या मामले में राज्य मंत्री जाहिदा खान ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें दुख था इसलिए पीड़ित परिवार के दुख में शामिल हुए. हमें बीजेपी की तरह फोटो खिंचवाना नहीं आता.

Zahida Khan targets BJP, Bharatpur Rape Victim Suicide
Bharatpur Rape Victim Suicide

By

Published : Jan 16, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 3:51 PM IST

कामां (भरतपुर).कैथवाड़ा थाने के एक गांव में गैंगरेप पीड़िता के आत्महत्या मामले (Bharatpur Rape Victim Suicide) को लेकर राज्य मंत्री जाहिदा खान ने बयान दिया है. जाहिदा खान ने कहा कि हम लोगों को बीजेपी वालों की तरह फोटो खिंचवाना नहीं आता और ना ही हम दिखावा करते हैं. नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ और उसने आत्हत्या कर ली. इसी पर हमें दिल से दुख था. इसलिए हम उनके दुख में शामिल हुए थे.

जाहिदा खान ने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ फोटो खिंचवाते हैं (Zahida Khan targets BJP) और लोगों की इज्जत उछालने का काम करते हैं. मेरी भाजपा वालों को राय है कि किसी के दुख दर्द में शामिल हो, उनके दुख को अपना दुख समझे क्योंकि जिसके साथ घटना घटित होती है, उन्हें ही मालूम होता है. मैं प्रियंका गांधी की उस बात से इत्तेफाक रखती हूं कि मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं. नाबालिग लड़की के साथ गलत हुआ था और जैसे ही मुझे पता लगा मैंने तुरंत जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से बात की थी. जिला कलेक्टर की ओर से पीड़ित परिवार को ढाई लाख रुपए दिलाये गए हैं.

जाहिदा खान का बीजेपी पर आरोप

यह भी पढ़ें.Bharatpur Rape Victim Suicide मामले को लेकर सांसद रंजीता कोली ने प्रियंका गांधी और मंत्री जाहिदा खान से की ये मांग

राज्य मंत्री जाहिदा खान ने कहा कि पीसीसी सदस्य पूर्व प्रधान जलीस खान के नेतृत्व में एक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की टीम भी पीड़िता के गांव भेजी गई, जहां पीड़िता के परिवार का दर्द को समझते हुए उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं पुलिस ने 4 दिन में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. कांग्रेस पार्टी सहित राजस्थान सरकार पीड़ित के साथ है. सरकार की ओर से हर संभव पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया गया है.

Last Updated : Jan 16, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details