भरतपुर.तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने बुधवार को भरतपुर दौरे पर (Subhash Garg Targets BJP) रहे. यहां उन्होंने 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर भरतपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोकदल की जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की जन आक्रोश यात्रा पर जमकर हमला बोला.
राज्यमंत्री गर्ग ने कहा कि भाजपा की जन आक्रोश यात्रा फ्लॉप हो गई है. यात्रा में वही लोग नजर आ रहे हैं जो टिकटार्थी हैं. उन्होंने कहा कि अब ईआरसीपी भाजपा के गले की हड्डी बन गई है. ईआरसीपी हमारा मुख्य मुद्दा होगा और भाजपा को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा. भरतपुर दौरे पर आए राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि ईआरसीपी प्रोजेक्ट भाजपा राज में ही तैयार हुआ था. उन्हीं की मुख्यमंत्री ने तैयार किया था. हमने तो सिर्फ उसे फॉरवर्ड करने का काम किया था. अशोक गहलोत ने ईआरसीपी के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी और काम भी शुरू हो गया.