राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत किसानों को दी गई सहायता राशि - राजीव गांधी कृषक साथी योजना

भरतपुर में मंगलवार को चिकित्सा राज्य मंत्री सरसों मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत कृषि कार्य करते समय हादसे के शिकार हुए किसानों को सहायता राशि दी.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
भरतपुर के सरसों मंडी पहुंचे चिकित्सा राज्य मंत्री

By

Published : Mar 2, 2021, 3:46 PM IST

भरतपुर. चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग मंगलवार को भरतपुर की सरसों मंडी पहुंचे. जहां वे राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत कृषि कार्य करते समय हादसे के शिकार हुए किसानों को सहायता राशि का चेक देकर सहायता प्रदान की. इसके अलावा मंत्री गर्ग ने बताया कि जल्द ही सरसों मंडी में प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी.

भरतपुर के सरसों मंडी पहुंचे चिकित्सा राज्य मंत्री

जिससे सरसों के तेल की क्वालिटी में पारदर्शिता आएगी. साथ ही इसका लाभ किसानों, व्यापारियों, और तेल इकाइयों को मिलेगा. इस दौरान मंत्री सुभाष गर्ग ने बताया किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक सरसों की पारदर्शिता के लिए एक लैब का उदघाटन किया गया है. जिसमें किसान मंडी में अपनी सरसों बेचने के लिए लाते हैं. उसकी सरसों लैब में जांच की जाएगी. इससे किसानों को उसकी महनत का सही मूल्य मिल सकेगा.

इसके साथ ही सरसों की जांच के बाद व्यापारियों और सरसों मिलो को भी इसका फायदा होगा. उन्होंने कहा कि यह लैब प्रदेश में पहली सरसों लैब है. जहां सरसों की जांच कर किसान को उसकी पूरी मेहनत मिल सकेगी.

पढ़ें:राजसमंद उपचुनाव को लेकर सांसद दीया कुमारी ने किया जनसंपर्क, कहा- जिले में विकास की अपार संभावनाएं

इसके अलावा मंत्री गर्ग ने बजट पर बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जो बजट पारित किया है. उसमें भरतपुर के लिए कई सौगातें मिली है. बजट में भरतपुर की सड़क, चिकित्सा व्यवस्था और ड्रेनेज सिस्टम को ध्यान में रखा गया है. जल्द ही भरतपुर के विकास के कार्य शुरू होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details