भरतपुर. चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग मंगलवार को भरतपुर की सरसों मंडी पहुंचे. जहां वे राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत कृषि कार्य करते समय हादसे के शिकार हुए किसानों को सहायता राशि का चेक देकर सहायता प्रदान की. इसके अलावा मंत्री गर्ग ने बताया कि जल्द ही सरसों मंडी में प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी.
जिससे सरसों के तेल की क्वालिटी में पारदर्शिता आएगी. साथ ही इसका लाभ किसानों, व्यापारियों, और तेल इकाइयों को मिलेगा. इस दौरान मंत्री सुभाष गर्ग ने बताया किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक सरसों की पारदर्शिता के लिए एक लैब का उदघाटन किया गया है. जिसमें किसान मंडी में अपनी सरसों बेचने के लिए लाते हैं. उसकी सरसों लैब में जांच की जाएगी. इससे किसानों को उसकी महनत का सही मूल्य मिल सकेगा.