भरतपुर. मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग करीब 4 बजकर 15 मिनट पर मतदान करने पंहुचे. गर्ग के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि आज लोकतंत्र के पर्व पर उन्हें बहुत खुशी है कि उन्होंने मतदान किया. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत का नतीजा 23 मई को सामने आएगा.
राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और आमेर विधायक सतीश पूनिया ने किया मतदान गर्ग ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस जीतकर लाएगी. लोकतंत्र का एक नया अध्याय रचा जाएगा. इसके अलावा 2019 का लोकसभा चुनाव अपने आप में एक नया इतिहास रचेगा. डॉ. गर्ग भरतपुर के विधायक के साथ-साथ राज्य सरकार में मंत्री भी हैं. उन्होंने कांग्रेस के लिए काफी मेहनत भी की है.
जयपुर में विधायक सतीश पूनिया और उनकी पत्नी ने दिया वोट
लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह देखा गया. इसी बीच आमेर से विधायक सतीश पूनिया अपनी पत्नी मोहिनी पूनिया के साथ निर्माण नगर स्थित मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे. लंबी कतार में इंतजार नहीं करते हुए सतीश पूनिया अपनी पत्नी के साथ सीधा बूथ में पहुंचे.
इसी दौरान विधायक पूनिया का कहना था कि लोकतंत्र ही भारत की ताकत है. भारत ने साबित किया है कि दुनिया में सबसे सक्षम लोकतंत्र भारत देश में है. मतदान एक जरुरी प्रक्रिया है, सभी अपने विवेक से देश के बदलाव के लिए मतदान करें.