भरतपुर. कामां क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार रात्रि को वन विभाग के गश्ती दल पर खनन माफिया ने पत्थरों से हमला कर दिया. चालक सहित अन्य साथी खनन सामग्री से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छुड़ा कर ले गए. घटना में एक होमगार्ड घायल हो गया है. वन विभाग की ओर से 13 लोगों के विरुद्ध शिकायत दी गई है.
कामां क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिला कलेक्टर की बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना में वन विभाग भरतपुर का उड़न दस्ता और क्षेत्रीय वन विभाग कार्यालय के कार्मिकों की ओर से संयुक्त रूप से ओलंदा खनन क्षेत्र में मंगलवार रात्रि को गस्त की जा रही थी. इस दौरान गश्ती दल को खनन सामग्री ले जाता हुआ एक ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दिया. वन विभाग की टीम को देखकर चालक सहित उसके अन्य साथी ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गए.