राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खनन माफियाओं ने किया वन विभाग की जीप पर हमला किया, गाड़ी में की तोड़फोड़ - Rajasthan hindi news

डींग में खनन माफियाएं ने रविवार को गांव शाहपुर के पास नाकाबंदी के दौरान वन विभाग की जीप को ट्रैक्टर से टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर (Mining mafia attacked forest department car with tractor) दिया. जिनका वन विभाग की टीम ने पीछा किया लेकिन खनन माफिया फरार होने में सफल रहे.

Mining mafia attacked forest department car with tractor
वन विभाग की जीप को खनन माफियाओं ने क्षतिग्रस्त किया

By

Published : May 15, 2022, 9:45 PM IST

डीग (भरतपुर).खनन माफियाओं ने रविवार को गांव शाहपुर के पास नाकाबंदी के दौरान वन विभाग की जीप में ट्रेक्टर से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर (Mining mafia attacked forest department car with tractor) दिया. जिनका टीम की ओर से पीछा किया गया लेकिन खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली सहित भागने में सफल रहे.

क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेश ने बताया खोह थाना अंतर्गत गांव आढ़ावली की ओर से अवैध खनन कर पत्थरों से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सूचना मिली जिस पर वन विभाग की टीम ने आरएसी के जाब्ता के गांव शाहपुर के हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान तीन ट्रैक्टर ट्रॉली आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रुकने का इशारा किया गया.

दिनेश कुमार, वन विभाग रेंजर

पढ़े:Illegal Mining In Udaipur: कार्रवाई के लिए गई खान विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला, जान बचाकर भागी टीम

लेकिन खनन माफियाओं ने गाड़ी को टक्कर मारते हुए निगोही बंधा की तरफ भाग गए. उन्होंने बताया जिनका हमारी टीम की ओर से पीछा किया गया. लेकिन खनन माफिया मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इस मामले की तीन नामजद लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली पर मामला दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details