राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : कामां में मिल्क पाउडर चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - मिल्क पाउडर चोरी का खुलासा

भरतपुर के कामां में मंगलवार को दूध पाउडर की चोरी के मामले में 50 कट्टों को चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बाइक चोरी के आरोप में नाकाबंदी के दौरान एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है.

मिल्क पाउडर चोरी का खुलासा

By

Published : Jul 2, 2019, 10:34 PM IST

कामां/भरतपुर.कामां पुलिस ने मंगलवार को दूध पाउडर की चोरी के मामले में 50 कट्टों को चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गत दिनों सूरज बाग कॉलोनी स्थित एक गोदाम से 50 कट्टे दूध पाउडर के चोरी हो गए थे, जिस पर पुलिस ने मंगलवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि कस्बें के रामजी गेट मोहल्ला निवासी जीतेन्द्र कुमार पुत्र भगवानदास वैश्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी झालानी किराना स्टोर के नाम से अम्बेडकर सर्किल पर दुकान है. जिसका गोदाम सूरज बाग कॉलोनी में मौजूद है. 16 जून की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोडक़र दूध पाउडर के 50 कट्टों को चोरी कर ले गए. जिसपर पुलिस ने कस्बें के अम्बेडकर सर्किल निवासी राहुल पुत्र भगवानदास जाट व उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के बाजना निवासी सुमित पुत्र हुकम सिंह जाट को गिरफ्तार किया है.

मिल्क पाउडर चोरी का खुलासा

कामां क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने कामा डीएसपी जनेश तवंर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें कामा थाना अधिकारी विनोद सामरिया, एसआई राममिलन, हेड कॉन्स्टेबल हरीश चंद्र, विजयसिंह कॉन्स्टेबल, महेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल, मटोल सिंह कॉन्स्टेबल, दीनदयाल कॉन्स्टेबल, एचसी श्री चंद, कॉन्स्टेबल हरिओम, कॉन्स्टेबल मदन, कॉन्स्टेबल भगवान सिंह चालक और एसओजी टीम के इंचार्ज एएसआई बलदेव ,वीरेंद्र कॉन्स्टेबल, जगन सिंह कॉन्स्टेबल ,चालक वकील को शामिल करते हुए पुलिस ने सफलता हासिल की है.

चोरी की बाइक के साथ बाल अपचारी गिरफ्तार

कामां थाना पुलिस द्वारा कस्बें के कोसी चौराहे पर की जा रही वाहन चेकिंग और नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक सहित एक बालअपचारी को निरुद्ध किया है.
थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि कस्बा के कोसी चौराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान धिलावटी चौकी प्रभारी श्याम सुंदर द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाने के गांव कैमाशा निवासी एक बाल अपचारी को चोरी की बाइक सहित निरुद्ध किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details